वाराणसी, अगस्त 10 -- वाराणसी, संवाद। कमच्छा स्थित रणवीर संस्कृत विद्यालय में दसवीं में पढ़नेवाला छात्र 17 वर्षीय नितेश त्रिपाठी श्रावणी उपाकर्म करने शनिवार को तुलसी घाट पर गया था। उसके बाद में वह नहीं मिला। उसके कपड़े और सामान तुलसी घाट की सीढ़ी पर मिला। आशंका है कि वह गंगा में डूब गया। श्रावणी उपाकर्म खत्म होने के बाद नितेश को न देखकर उसके साथियों ने तलाश शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चला। सूचना पर एनडीआरफ के गोताखोर पहुंचे। काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। लापता छात्र के पिता जौनपुर के परशुरामपुर (बक्सा) निवासी बटेश्वर नाथ त्रिपाठी वाराणसी पहुंचे। बताया कि बेटा नितेश संकट मोचन मंदिर मार्ग पर स्थित जगन्नाथ ज्योतिष कार्यालय के संचालक पंडित श्रीराम शर्मा के आवास पर रहकर रणवीर संस्कृत विद्यालय से पढ़ाई करता था। उसके साथ वहां पर चार ...