गोपालगंज, अगस्त 6 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता तुलसी के राम ब्राह्मण स्वाभिमान महापंचायत का आयोजन 11 अगस्त को गोपालगंज शहर के सिनेमा रोड स्थित एक मैरेज हॉल में किया जाएगा। यह कार्यक्रम भगवान परशुराम जयंती आयोजन समिति गोपालगंज द्वारा आयोजित किया जा रहा है। समिति के सदस्य रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गांव-गांव बैठकों का दौर जारी है। लोगों को व्यक्तिगत निमंत्रण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में बड़े संत-महात्मा और सामाजिक-राजनीतिक नेता शामिल होंगे। तुलसीदास जी ने प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र को रामचरित मानस के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया और उनके चरित्र को समाज में व्याप्त किया। तुलसीदास के राम ब्राह्मण अर्थात विद्वतजन के स्वाभिमान का प्रतीक हैं। महापंचायत में स्पष्ट संदेश दिया जाएगा कि स्वाभिम...