गोपालगंज, अगस्त 17 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। प्रखंड के बलिवन सागर में रविवार को ब्राह्मण स्वाभिमान महापंचायत की तैयारी को लेकर स्थानीय ब्राह्मण समाज की बैठक हुई। यह महापंचायत 24 अगस्त को गोपालगंज में आयोजित की जाएगी। बताया गया कि जिले के कोने-कोने से हजारों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग महापंचायत में शामिल होंगे। इस दौरान ब्राह्मणों के विकास और उत्थान को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। उपस्थित लोगों को आमंत्रण पत्र भी वितरित किए गए। मुख्य वक्ता रवि प्रकाशमणि त्रिपाठी ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा समाज को जोड़ने का काम किया है और आगे भी समाज की एकता व उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। बैठक में विजय तिवारी, बड़कू तिवारी, शशि शुक्ला, आमोद पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, नागवली तिवारी, राकेश तिवारी, मंजीत त्रिपाठी, अरुण मिश्रा और केशव ओझा ...