गिरडीह, दिसम्बर 26 -- सियाटांड़, प्रतिनिधि। गुरुवार को नवडीहा ओपी क्षेत्र के ब्रिलिएंट स्कूल एवं कोचिंग के द्वारा तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी पूजन कार्यक्रम रखकर तुलसी पूजा की गई। इस कार्यक्रम में प्रवक्ता श्री श्री 108 वैदेही शरण जी महाराज अयोध्या वाले के मुखारविंद से तुलसी के गुण के बारे में बखान किया गया। महाराज जी ने बताया गया कि तुलसी एक पौधा ही नहीं बल्कि एक औषधीय पौधा है, तुलसी के अनेकों गुण हैं। तुलसी को हर किसी को अपने घर में लगाना चाहिए। इससे आसपास के वातावरण शुद्ध रहता है और कई बीमारियां इससे दूर होती है। यह कार्यक्रम योग वेदांत सेवा समिति गोविंदाटांड़ के द्वारा रखा गया था। मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर नरेश वर्मा ने बताया कि तुलसी एक पूजनीय पौधा है। इसके कई गुण होने के साथ-साथ यह हमें शुद्ध वातावरण देती है। स्कूल के प्रधानाध्यापक...