नई दिल्ली, अगस्त 6 -- हिंदू धर्म में तुलसी के पौधा सबसे खास होता है। इसे काफी पवित्र माना जाता है। पूजा पाठ से लेकर औषधी के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। कहते हैं जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां की सुख शांति को किसी की भी नजर नहीं लगती है। साथ ही इस पवित्र पौधे की ही वजह से घर में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। तुलसी के पौधे को लगाने से लेकर उसके पत्ते को तोड़ने से संबंधित कई नियम हैं, जिसका पालन करना जरूरी है। बहुत लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि आखिर तुलसी के पत्ते को कब तोड़ना चाहिए और कब नहीं? आज बात करेंगे कि आखिर तुलसी के पत्ते को तोड़ने का सही नियम क्या है? कई बार हम जाने-अनजाने इसके पत्तों को गलत तरीके से तोड़ते हैं जोकि सही नहीं है। नीचे जानें आखिर इसके पत्तों को तोड़ने का सही समय क्या है...