शामली, दिसम्बर 24 -- शहर के सरस्वती शिशु वाटिका शिशु मंदिर में बुधवार को तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा, भक्ति और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बिंदिया बिंदल रहीं, जबकि संचालन मनु बालियान ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ तुलसी माता को चुनर अर्पित कर किया गया। इसके बाद शिशु वाटिका की सभी शिक्षिकाओं ने विधिवत रूप से तुलसी पूजन किया। सामूहिक रूप से तुलसी परिक्रमा कर पर्यावरण संरक्षण और भारतीय संस्कृति के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। पूजन उपरांत उपस्थित सभी को प्रसाद वितरित किया गया। शिक्षिकाओं ने तुलसी के महत्व पर आधारित कविताएं और कहानियां प्रस्तुत कीं। मुख्य वक्ता बिंदिया बिंदल ने कहा कि तुलसी का पौराणिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक महत्व अत्यंत व्यापक है। तुलसी न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि औषधीय गुणों से ...