बोकारो, अगस्त 27 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के मेनरोड तुलसीबांध के समीप पांच दिवसीय गणपति महोत्सव शुरू हुई। सुबह विधिविधान से पूजा अर्चना के साथ भव्य आरती हुई। जिसमें पुराना बाजार सहित सटे क्षेत्र के भारी संख्या में श्रद्धालुओं शामिल रहे। इस दौरान पूरा क्षेत्र गणेश भजनों से गुंजयमान रहा। विगत 15 वर्षो से तुलसीबांध गणपति ग्रुप की ओर से यहां विधिवत गणपति महोत्सव का आयोजन हो रहा है। यहां की गणेशोत्सव को लेकर विभिन्न मान्यता है। पूजा की शुरूआत बाबा के इच्छा अनुसार ही यहां शुरू हुई है। मान्यता है कि गणेश पूजा में शामिल होने से लोगों को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। तुलसीबांध सहित सटे 50 से अधिक मोहल्ला के लोग पूजा में शामिल होते है। इस बाबत पूजा कमेटी के संरक्षक सह निगम क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि अमर स्वर्णकार ने कहा कि तुलसीबांध गण...