बलरामपुर, जनवरी 16 -- तुलसीपुर,संवाददाता। नगर में अवैध अतिक्रमण को ढहाने के लिए नगर पालिका ने दूसरे चरण का अभियान शुक्रवार को आनन-फानन में शुरू कर दिया। पहले दिन 30 दुकानों व मकानों के आगे नालों पर बनाए गए पक्के निर्माण को बुलडोजर लगाकर पूरी तरह से ध्वस्त करा दिया गया। पिछले दिनों चले अभियान के दौरान दो पक्षीय कार्रवाई का लोगों ने आरोप लगाया था। डीएम ने निरीक्षण के बाद नगर पालिका को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए थे। दूसरी बार शुरू हुए अभियान को देखते हुए बच गए अतिक्रमणकारियों में अवैध कब्जा गिराने को लेकर हड़कंप मच गया है। जिले के सभी निकायों में नालों व सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बनाए गए निर्माण को हटाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। इसी क्रम में नगर पालिका तुलसीपुर में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी। लेकिन कुछ लोग...