बलरामपुर, सितम्बर 14 -- तुलसीपुर संवाददाता। स्थानीय बाजार में कपड़े की दुकान के पास सुबह खरीदारी कर रही एक महिला की सोने की चेन चोरी हो गई। चेन चोरी होने की बात दुकानदारों को पता चल गयी। सतर्क दुकानदार व स्थानीय लोगों ने दो संदिग्ध महिलाओं को मौके पर पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची महिला पुलिस टीम ने दोनों संदिग्धों को थाने ले आई। थाना प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम अग्रहरि ने बताया कि चोरी हुई सोने की चेन पीड़िता को वापस मिल गई है। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की ...