बलरामपुर, अक्टूबर 9 -- बलरामपुर,संवाददाता। तुलसीपुर में पटाखा बिक्री स्थल बदलने पर ही अस्थाई दुकानदारों को लाइसेंस निर्गत किए जाएंगे। अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर दूसरी जगह तलाश करने के लिए एसडीएम को अपनी रिपोर्ट भेजी है। जिसमें समय रहते जगह चिंहित किए जाने की बात कही गई है। ताकि आपात स्थिति पैदा होने पर तत्काल दमकल व अन्य तरह के आग बचाव के इंतजाम किए जा सके। एसडीएम ने पत्र का संज्ञान लेकर जमीन की तलाश भी शुरू कर दिया है, क्योंकि अस्थाई दुकानदारों की ओर से लाइसेंस के लिए आवेदन किए जा रहे हैं, लेकिन अभी मंजूरी नहीं दी जा रही है। तुलसीपुर नगरपंचायत क्षेत्र के स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज खेल मैदान में लंबे समय से दीपावली के दौरान पटाखा की अस्थाई दुकानें लगती रही हैं। समय के साथ परिसर चारों ओर से मकानों से घिर चुका है। कॉलेज पर...