सुल्तानपुर, फरवरी 8 -- बल्दीराय संबाददाता बल्दीराय तहसील क्षेत्र के तुलसीपुर बहुरावां सम्पर्क मार्ग पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। स्कूली बच्चे व राहगीर मोटर साइकिल सवार लोग गहरे गड्ढे में सड़क पर फिसल कर गिर रहे हैं। पक्की सड़क मंगला देवी आश्रम मार्ग समेत कई कस्बों में सड़क खराब है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी से उखड़ी पड़ी सड़क को मरम्मत करने की मांग की है। बड़े बड़े जानलेवा गड्ढे पर गिट्टी डाली गई, परंतु तारकोल नहीं पड़ा। आए दिन साइकिल बाइक सवार गिरकर चोटिल होते हैं। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को पत्र भेजकर सड़क सड़क को पुनः निर्माण कराए जाने की मांग की है। यह तुलसीपुर से बहुरावां जाने का एक मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर कई गांव के लोगों का आवागमन रहता है। सड़क पर स्कूली बच्चे व राहगीर बड़े बड़े गड्ढे होने की वजह से सड़क पर चोटिल हो रहे हैं ...