बलरामपुर, दिसम्बर 12 -- बलरामपुर,संवाददाता। तुलसीपुर तहसील क्षेत्र में तैनात राजस्व निरीक्षक को शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।शासकीय कार्यों में लापरवाही संग अधिकारियों के आदेशों की अनदेखी पर एसडीएम राकेश कुमार जयंत ने कार्रवाई की है। निलंबित राजस्व निरीक्षक को तहसील मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है। जांच अंजाम तक पहुंची तो राजस्व निरीक्षक की मुश्किलें बढ़ेंगी। तुलसीपुर तहसील क्षेत्र में रमेशचंद्र की बतौर राजस्व निरीक्षक के रूप में तैनत रहे। इन दिनों विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण समेत कई अन्य विभागीय कार्य चल रहे हैं। अधिकारियों की ओर से लगातार रमेशचंद्र को दिशा निर्देश दिए जा रहे थे,लेकिन वे हर आदेशों को अनसुना कर रहे थे। इनको कई बार चेतावनी भी दी गई। बावजूद इनके कार्यों में किसी ...