मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- तुलसीपुर गांव के लोग अनेकों समस्याओं से जूझ रहे हैं। पिछले करीब दस महीने से गांव की मुख्य सड़क पर भरे पानी से मकानों की दीवारों में दरार पड़ चुकी है। महीनों से पानी भरा होने से नल का पानी तो दूषित हो ही रहा है। साथ ही कैंसर से भी लोगों की मौते हो रही है। गांव के कई लोग गांव से पलायन भी कर चुके हैं। समस्या को लेकर ग्रामीण महीनों से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। समाधान न होने से ग्रामीणों में प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए रोष प्रकट किया है। गांव तुलसीपुर में वैसे तो तीन हजार से अधिक की आबादी है लेकिन इसमे से करीब 15 मकानों में रहने वाले 100 से अधिक लोगों पिछले करीब दस महीनों से बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि जिस जगह पर पानी भरा हुआ है ,वहां स...