बलरामपुर, दिसम्बर 19 -- बलरामपुर। नगर के तुलसीपार्क में शुक्रवार को चल रही कथा में कथावाचक भीष्म पितामह जी महाराज ने राम रघुवर और बजरंगी महावीर हनुमान जी के अद्भुत गुणों का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि हनुमान जी से बड़ा योद्धा पूरे जगत में कहीं नहीं है। कथा में कई उदाहरणों के माध्यम से राम भगवान के साथ हनुमान जी की वीरता और निष्ठा का बखान किया गया।विशेष रूप से उन्होंने लक्ष्मण जी के मूर्छित होने पर हनुमान जी द्वारा संजीवनी लेकर आने की घटना का विस्तृत विवरण दिया। बताया कि किस तरह हनुमान जी ने संजीवनी वैद्य जी सहित लक्ष्मण जी को ठीक किया और सूर्य को अपनी इच्छा के अनुसार उदय होने पर मजबूर किया। इस प्रसंग को सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध नजर आए।रघुनाथ शुक्ला, मंगल प्रसाद बर्मा, सरदार प्रितपाल सिंह, अजय कुमार मिश्रा, कृष्ण कुमार गुप्ता, संजय शर्मा, ...