लोहरदगा, अगस्त 1 -- लोहरदगा, संवाददाता। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, लोहरदगा में गुरुवार को तुलसीदास जयंती के शुभ अवसर पर वंदना सभा में तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया गया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। 11 वीं के विद्यार्थियों का विषय मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विषय - महाकुंभ का सांस्कृतिक महत्व दिया गया। इस दौरान हिन्दी की शिक्षिका रेणु कुमारी ने गोस्वामी तुलसीदास जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जयंती केवल एक संत की जयंती नहीं, बल्कि भारतीय भक्ति साहित्य की गौरवपूर्ण विरासत का उत्सव हैं। तुलसीदास भक्तिकाल के महान कवि थे। जिन्हें रामभक्ति शाखा का प्रतिनिधि कवि माना जाता है। उन्होंने रामचरितमानस जैसे प्रसिद्ध ग्...