अयोध्या, फरवरी 19 -- अयोध्या,संवाददाता। मंदिर निर्माण समिति की बैठक में अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने कई अहम निर्णय लिए हैं। उन्होने बताया कि निर्माण कार्य को देखा गया और कुछ नए प्रस्ताव भी स्वीकृत किए गए। विशेष रूप से जो निकासी का मार्ग है वहां भी जूते चप्पल रखने की व्यवस्था करने पर विचार किया गया। जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिले। मूर्तियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । जैसे-जैसे मेले की भीड़ कम होगी , सर्वप्रथम तुलसीदास जी की मूर्ति जो तैयार है। उसे लगाने की स्वीकृति मिल गई है, वह लगाई जाएगी। तत्काल बाद ही सात मंदिर जो बन रहे हैं उनमें जो साधु -संतों की मूर्तियां आएंगी उन्हें स्थापित किया जाएगा। परकोटा में जो शिव जी का मंदिर है वहां शिव लिंग की स्थापना मार्च में पूरी हो जाएगी। एक मुख्य मूर्ति जो राम दरबार है, उसका अंतिम मुआयना जयप...