लोहरदगा, अगस्त 1 -- लोहरदगा, संवाददाता। ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल, लोहरदगा में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती गुरुवार को धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा गीत-संगीत के साथ रामचरितमानस काव्य पाठ किया किया। तुलसीदास के जीवन पर प्रकाश डाला गया। शिक्षक रामचंद्र गिरि ने कहा कि आप समय निकालकर जरूर रामचरितमानस पढ़ें। आपकी जीवन- शैली बदल जाएगी। रामचरितमानस एक धार्मिक ग्रंथ ही नहीं, बल्कि इसमें सभी विधाओं और कलाओं का समावेश है। रामचरितमानस में राजा का प्रजा के प्रति और प्रजा का राजा के प्रति, माता-पिता का पुत्र पुत्री के प्रति और पुत्र-पुत्री का माता-पिता के प्रति, भाई का भाई के प्रति, भाई का बहन के प्रति और समाज के सभी वर्ग के लोगों के प्रति सम्मान और स्नेह का भाव निहित है। जिसे पढ़कर अपने जीवन के साथ आत्मसात करने...