गढ़वा, सितम्बर 19 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। भवनाथपुर- नगर ऊंटारी मुख्य पथ के तुलसी दामर घाटी में बुधवार रात चार नकाबपोश अपराधियों ने दो ऑटो चालकों के साथ मारपीट और लूटपाट का प्रयास किया। उस दौरान चालकों के साहस और सुझबुझ से वारदात टल गई। पीड़ित मकरी निवासी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि वह अपने फुफेरे भाई मनजय गुप्ता के साथ श्री बंशीधर नगर से बुकिंग कर वापस लौट रहे थे। रात लगभग 10 बजे तुलसीदामर घाटी में दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने उनका ऑटो रोककर लूटपाट का प्रयास किया। अपराधियों ने उनका मोबाइल छीनकर झाड़ियों में फेंक दिया। उसी बीच अभिषेक ने हिम्मत जुटाकर ऑटो में रखी लाठी से पलटवार किया। उससे हमलावर भाग खड़े हुए। उसी दौरान नेपाल खोह के पास एक और ऑटो चालक ने भी बताया कि उन्हीं अपराधियों ने उसके साथ भी लूटपाट की कोशिश की थी लेकिन वह किसी...