देवघर, मई 5 -- चितरा। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के तुलसीडाबर गांव के विस्थापितों ने रविवार को मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर चितरा कोलियरी अंतर्गत दमगढ़ा आउटसोर्सिंग कंपनी का संचालन लगभग पांच घंटे तक बाधित कर दिया। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। जानकारी के अनुसार आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कोलियरी के ओबी (ऊपरी मिट्टी) को तुलसीडाबर स्थित डंप यार्ड में डाला जा रहा था। जिसका गांव के विस्थापितों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने डंपिंग कार्य रोकते हुए वाहनों को आगे बढ़ने से रोक दिया, जिससे हाइवा डंपर की लंबी कतार लग गई। विस्थापित परिवारों का आरोप है कि उन्हें अब तक न तो उचित मुआवजा मिला है और न ही पुनर्वास के तहत नौकरी प्रदान की गई है। साथ ही प्रखंड कार्यालय द्वारा वंशावली प्रमाण पत्र जारी न किए जाने क...