बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- तुलसीगढ़ बाजार जाने का एकमात्र सहारा चचरी पुल15 साल से चचरी पुल से ही आने जाने को ग्रामीण मजबूर मुहाने नदी पर पुल बनने से 5 गांवों को होगा सीधा लाभ बरसात के दिनों में एक किलोमीटर की जगह 6 किलोमीटर लगाना पड़ता है चक्कर फोटो : तुलसीगढ़ चचरी पुल : मुहाने नदी पर बने चचरी पुल से जान जोखिम में डाल पार करते चंडी प्रखंड की तुलसीगढ़ पंचायत के महमदपुर गांव के लोग। चंडी, एक संवाददाता। बिहार में चारों तरफ विकास का डंका पिटा जा रहा है। लेकिन, नालंदा जिला के चंडी प्रखंड की तुलसीगढ़ में कुछ गांव ऐसे भी हैं, जहां के सैकड़ों लोग आज भी चचरी पुल के सहारे ही नदी पार करते हैं। उनलोगों का स्थानीय बाजार, बैंक, कॉलेज, स्कूल व अन्य संस्थान तुलसीगढ़ में है। वहां जाने का एकमात्र सहारा यह चचरी पुल ही है। यहां के लोग गत 15 साल से इसी चचरी पुल से ही आ...