किशनगंज, फरवरी 28 -- दिघलबैंक। महाशिवरात्री के दूसरे दिन गुरुवार को जलढरी के अवसर पर दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया, कुम्हिया, धनतोला, सिंघीमाड़ी आदि शिवालयों में दिन भर शिव भक्तों का तांता लगा रहा। दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया स्थित जिला के सबसे ऊंचे शिव मंदिर में आस पास के लोगों के साथ साथ पड़ोसी देश नेपाल एवं बगल के राज्य बंगाल से भी दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। मंदिर में लग रहे भक्तों के भीड़ से मेला में आये दुकानों की रौनक भी काफी बढ़ गई है। मेला प्रांगण में लगे मीना बाजार, ब्रेक डांस, रामझूला, वाटर बोट आदि भी लोगों खासकर बच्चों को मेला की ओर आकर्षित कर रहा है। वहीं मेल में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर दिघलबैंक थाना की पुलिस भी मुस्तैद है। वहीं ठाकुरगंज प्रतिनिधिके अनुसार ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंच...