किशनगंज, दिसम्बर 25 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता तुलसिया न्यू मार्केट में मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे के बीच यज्ञ स्थल के समीप स्थित जनरल व कॉस्मेटिक स्टोर में अचानक आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में दुकानदार किशन लाल बसाक की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। आगजनी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आग लगते देख एसएच 99 का काम कर रहे कर्मियों द्वारा शोर मचाने पर जगे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बाल्टी, पाइप और अन्य संसाधनों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत और सूझबूझ से आग को आसपास की अन्य दुकानों और यज्ञ स्थल तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। इस बीच सूचना पाकर दिघलबैंक थाने से फायरब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर पू...