किशनगंज, दिसम्बर 29 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता पिछले दो वर्ष से अधिक समय से एसएच-99 का कार्य चल रहा है और अगले वर्ष मार्च तक इसए पूरा करने का संभावित लक्ष्य भी रखा गया है। सड़क निर्माण कार्य लगभग 80 से 90 प्रतिशत तक पूरा भी कर लिया गया है। कुछ गिने चुने जगहों सहित बहादुरगंज दिघलबैंक के बीच एक दो पुल को छोड़ दिया जाय तो कोई बड़ा काम करना बांकी दिख भी नहीं रहा है। बाबजूद सड़क निर्माण कंपनी का कुछ जगहों पर निर्माण कार्य को लेकर अचानक से देखी जा रही हरबराहट लोगों के समझ से परे है। वह भी तब जब यह निर्माण लोगों के सुरक्षा को नजरअंदाज कर किया जाय तो आमलोगों का गुस्सा जायज है। मामला तुलसिया न्यू मार्केट के पास हो रहे एसएच 99 के निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर है जिसके कारण यह जगह संभावित एक्सीडेंट जोन में तब्दील हो सकता है। आदर्श मध्य व...