किशनगंज, दिसम्बर 11 -- दिघलबैंक, निज संवाददाता। जीविका के माध्यम से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत बुधवार को तुलसिया हाई स्कूल परिसर, दिघलबैंक में रोजगार सह स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ करते हुए जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है. यहां अभ्यर्थियों को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने जीविका के इस प्रयास की सराहना करते हुए अभ्यर्थियों को सभी काउंटरों पर जाकर अपनी रुचि व योग्यता अनुसार रोजगार तथा स्वरोजगार चयन की सलाह दी। रोजगार मेला में 18 से 35 वर्ष के 656 युवाओं ने पंजीयन कराया। छात्रों को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र भी वितरित किया गया। मेला में पंजीकृत युवाओं को नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चयनित किया गया। साथ ही युवा, जिला ग्रामीण...