संभल, नवम्बर 22 -- नगर में वर्षों से जमा लीगेसी वेस्ट के निस्तारण का कार्य तेज़ी से चल रहा है। तुर्तीपुर इल्हा स्थित डंपिंग ग्राउंड पर नगर पालिका द्वारा अत्याधुनिक 25 एमएल ट्रॉमल मशीन लगाई गई है, जो प्रतिदिन लगभग 50 टन कूड़े की प्रोसेसिंग कर रही है। ईओ डॉ मणिभूषण तिवारी ने बताया कि बायोमाइनिंग प्रक्रिया के तहत डंपिंग ग्राउंड में वर्षों से जमा पड़े कूड़े को चरणबद्ध तरीके से छांटा जा रहा है। मशीन द्वारा कूड़े से अलग-अलग कैटेगरी की सामग्री निकाली जा रही है, जिसमें कंस्ट्रक्शन वेस्ट, आरडीएफ (रिफ्यूज़्ड ड्राई फ्यूल), मिट्टी, प्लास्टिक, लकड़ी व अन्य रिसाइकल करने योग्य पदार्थ शामिल है। ईओ का कहना है कि प्रोसेसिंग के बाद निकलने वाले उपयोगी वेस्ट की बिक्री से राजस्व प्राप्त होगा, जिससे नगर की सफाई व्यवस्था को और मज़बूती मिलेगी। वहीं कई टन कचरा हटन...