जहानाबाद, मई 9 -- शादी की खुशियां मातम में बदली, बेटी के घर से पिता की अर्थी निकली गया जिले के टेकारी थाना अंतर्गत सांडा गांव के रहने वाले थे मृतक करपी, निज संवाददाता। वंशी थाना क्षेत्र के तुर्क तेलपा गांव में वज्रपात से 70 वर्षीय गनौरी दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनके निधन से बेटी के घर में हो रहे शादी का उत्सव मातम में बदल गया। मृतक गया जिले के टेकारी थाना अंतर्गत सांडा गांव के निवासी थे। उनकी बेटी की शादी तुर्क तेलपा गांव निवासी अर्जुन दास से हुई थी। अपनी नतनी की शादी में शामिल होने बेटी के घर पहुंचे थे। शादी के बाद बारात बुधवार को वापस लौट गई। अपनी बेटी के घर रुके गनौरी दास शाम में शौच के लिए निकले। इन्हें नहीं मालूम था कि शौच का सफर अंतिम सफर साबित होगा। शौच के लिए जैसे ही बैठे, ऊपर से ठनका गिर गया। जिसके फल स्वरुप उनकी घटनास्थल...