नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार ब्लास्ट की जांच में एक नया अंतरराष्ट्रीय आयाम सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉक्टर मोहम्मद उमर नबी तुर्की के अंकारा में छिपे एक रहस्यमयी हैंडलर के संपर्क में था। इसका कोडनेम 'उकासा' बताया जा रहा है। यह हैंडलर कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़ा हुआ है। इस खुलासे के बाद तुर्की सरकार ने भारतीय मीडिया पर 'झूठी और भ्रामक' खबरें चलाने का आरोप लगाते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। तुर्की के संचार निदेशालय ने इसे 'दुष्प्रचार अभियान' करार दिया है, जो भारत-तुर्की संबंधों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है।लाल किले के पास खौफनाक धमाका 10 नवंबर की शाम, लगभग 6 बजे, दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक सफेद ह्यूंडई i-20 कार में...