शाहजहांपुर, मई 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। व्यापार मंडल कोर ग्रुप की बैठक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय कन्हैया होजरी पर आयोजित की गई। नगर महामंत्री अतुल गुप्ता ने बैठक का संचालन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ ने कहा कि तुर्की के साथ-साथ चीन के माल का भी व्यापारी समाज को तिरस्कार करना चाहिए। उनका कहना था कि चीन का माल देश की जड़ों को खोखला कर रहा है और चीन हमारे लिए कट्टर शत्रु है। उन्होंने सरकार से अपील की कि चीन से आयातित माल पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं, तभी चीन को सबक मिलेगा। संगठन बाजारों में व्यापारी समाज को इस मुद्दे पर जागरूक भी करेगा। नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने जीएसटी में व्याप्त भ्रष्टाचार की बात उठाई और कहा कि अधिकतर व्यापारियों को बरेली रेफर किया जा रहा है, जहां मोटी रिश्वत लेकर काम होता ...