रिषिकेष, फरवरी 2 -- परमार्थ निकेतन में शुक्रवार को तुर्की से एक रोटेरियंस का दल पहुंचा। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद गंगा आरती में सहभाग किया।स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे विश्व को हरित जीवनशैली और मिशन लाइफ के सूत्रों, प्रो, पीपल्स, प्लानेट अर्थात ग्रह की जीवनशैली, ग्रह के लिये और ग्रह के द्वारा अपनाने की जरूरत है। अब समय आ गया कि वर्शिप अपनी-अपनी करें, परन्तु रिस्पेक्ट सभी की और उन सभी में हमारी प्रकृति, पर्यावरण और जल स्रोत सभी है। भारतीय संस्कृति का खुद को समृद्ध बनाने के साथ एक शांतिपूर्ण समाज, राष्ट्र तथा विश्व के निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान है। साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि वन हमारी धरती के फेफड़े है, नदियां हमारी धरती की रूधिर वाहिकायें ...