मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- कुढ़नी। तुर्की थाना क्षेत्र के तेलिया गांव निवासी बलिंद्र सिंह ने उनकी शृंगार दुकान में तोड़फोड़ करने व नकदी लूट लेने की मंगलवार को शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान सकरी सरैया चौक पर एक मार्केट में है। घटना सात सितंबर की है। तोड़फोड़ व मारपीट में जख्मी होने पर सदर अस्पताल में उनका इलाज हुआ। इलाज के बाद आने पर उन्होंने थाने में आवेदन दिया। उन्होंने चोरकरिया के चार युवकों पर दुकान में घुसकर लोहे की रॉड से मारने, गल्ले से 25 हजार नकद लूटने, दुकान में तोड़फोड़ कर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। प्रभारी थानाध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...