मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम का रविवार को तुर्की में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। युवा राजद नेता शंकर कुशवाहा ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ उन्हें शाल, पगरी व माला पहनाकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए काम करने की बात कही। इस दौरान विवेक कुमार, प्रमोद गिरी, उदय सिंह, प्रभात कुमार, भोला सिंह, संतोष साह, नागेश्वर समेत अन्य लोग मौजूद थे। पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम मोतिहारी में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे। तभी उन्हें तुर्की में स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...