मुजफ्फरपुर, जून 20 -- कुढ़नी। तुर्की थाना के छाजन-मनरिया रोड में शुक्रवार दोपहर एक बजे एक 35 वर्षीय युवक सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिला। सूचना पर मुखिया सुमंगल सहनी, वार्ड पप्पू निषाद वहां पहुंचे और इसकी जानकारी तुर्की थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जनप्रतिनिधियों की मदद से युवक को पीएचसी में भर्ती कराया। होश में आने पर उसने अपना नाम विजय राम बताया। वह वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के मदरना गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि वह भटक कर यहां आ गया था। दो दिनों से भूखा रहने के कारण बेहोश होने की बात उसने पुलिस को बताई। पुलिस टीम ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। सूचना पर उसके परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...