मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला प्रशासन से तुर्की में मिली तीन एकड़ से अधिक जमीन पर ऑटोमेटिक ट्रायल ट्रैक का निर्माण होगा। इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र यादव ने परिवहन विभाग को पत्र भेजकर राशि की मांग की है। विभागीय स्तर पर डीपीआर आदि तैयार होने के बाद निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति मिलेगी। तुर्की की जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी की दूरी है। मालूम हो कि, सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस के ट्रायल की प्रक्रिया को डिजिटल किया है। इसके लिए जिलों में कम से कम एक ऑटोमेटिक टेस्टिंग ट्रैक के निर्माण को अनिवार्य किया है, जिसपर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक ट्रायल दे सकेंगे। इसके लिए तुर्की में जिला प्रशासन ने जमीन परिवहन विभाग को दी है। वैशाली के हाजीपुर में ऑटोमेटिक ट...