मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता, सोमनाथ सत्योम। जिले में स्थायी ऑटोमैटिक टेस्टिंग ट्रैक (एटीटी) का निर्माण होगा। इसके लिए तुर्की में तीन एकड़ से अधिक जमीन चिह्नित कर डीटीओ कुमार सतेंद्र यादव ने परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेजा है। मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद टेस्टिंग ट्रैक के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभी पताही हवाई अड्डा परिसर में अस्थाई ट्रायल सेंटर चल रहा है। दरअसल, सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस के ट्रायल की प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया है। इसके लिए जिलों के कम से कम एक ऑटोमैटिक टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण अनिवार्य कर दिया है, जहां ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदक ट्रायल देंगे। इसी के लिए मुजफ्फरपुर के तुर्की स्थित जिला प्रशासन की जमीन चिह्नित की गई है। हाजीपुर में टेस्टिंग ट्...