मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- कुढ़नी। तुर्की थाना क्षेत्र के पुपरी गांव में रविवार की रात चोरों ने संजय कुमार के घर से लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। गृहस्वामी सपरिवार शादी समारोह में गए हुए थे। सोमवार की सुबह घर लौटे, तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला बंद है और कमरे के अंदर रखा ट्रंक खुला हुआ था। खोजबीन के दौरान खेत में मिट्टी के अंदर से गहने का खाली पर्स मिला। वहीं, तीन सूटकेस पुआल के ढेर में मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...