मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला खाद्य संरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को तुर्की से बाबा गरीबनाथ मंदिर तक होटल, शिविर और प्रसाद दुकानों की जांच की। इस दौरान तुर्की चौक की एक मिठाई दुकान में जला हुआ तेल का इस्तेमाल करते हुए तेल को फेंकवाया। खाद्य संरक्षा पदाधिकारी सुदामा चौधरी ने बताया कि तुर्की से गरीबनाथ मंदिर तक दुकान, होटल, शिविर व प्रसाद दुकानों की जांच की गई। शिविर संचालन को मानक के अनुसार काम करने को कहा गया। बताया कि गरीबनाथ मंदिर के आसपास की छोटी-बड़ी प्रसाद दुकानों की जांच की गई। दुकानदारों को प्रसाद ढंककर रखने और ग्लब्स का इस्तेमाल करने को कहा गया। कहा कि माखन साह चौक स्थित दो दुकानों की जांच में एक में गड़बड़ी पाई गई। बताया कि शनिवार को टीम ने जांच की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...