दरभंगा, सितम्बर 20 -- बहेड़ी। अंचल क्षेत्र के तुर्की गांव में शुक्रवार की दोपहर स्नान करने के दौरान पोखर में डूबने से 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक गांव के ही संतोष लालदेव का पुत्र रिक्की कुमार था। ग्रामीण कुंदन कुमार लालदेव, चरण सिंह यादव व रोहित लालदेव ने बताया कि स्नान के दौरान रिक्की गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घाट पर मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो दर्जनों युवक पानी में उतरे। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया, पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे। वहीं, ग्रामीणों ने बहेड़ी थानाध्यक्ष को जानकारी दी। मौके पर पहुंची बहेड़ी पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मृतक तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। बड़ा...