मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- कुढ़नी। तुर्की थाना क्षेत्र के थुहमां गांव से पुलिस ने पिकअप पर लदी 900 लीटर शराब बरामद की है। थानेदार राकेश कुमार महतो ने बताया कि सूचना पर पिकअप को घेर लिया गया। तलाशी के दौरान शराब बरामद हुई। वहीं, चालक और लाइनर को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में चालक ने पुलिस को बताया कि फोन पर डायरेक्शन मिल रहा था, उसी के आधार पर वाहन लेकर जा रहा था। पुलिस ने दोनों के मोबाइल को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...