नई दिल्ली, मई 19 -- बॉलीवुड सिंगर और 'बिग बॉस 14' के फर्स्ट रनर अप राहुल वैद्य बीते कुछ दिनों से किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों विराट कोहली की तरफ से ब्लॉक किए जाने को लेकर खूब चर्चा में रहे। हालांकि, बाद में विराट ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया। ऐसे में राहुल एक राहुल एक नए मुद्दे को लेकर लाइमलाइट में आए हैं।तुर्की और वहां की चीजों का बॉयकॉट दरअसल, भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया था। ऐसे में इस बात से नाराज होकर इंडिया के लोग तुर्की और वहां की चीजों का बॉयकॉट कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब राहुल वैद्य भी शामिल हो गए हैं। हाल ही में राहुल ने बताया कि उन्होंने तुर्की के अंताल्या में 5 जुलाई को एक शादी में परफॉर्म करने से इनकार कर दिया है। इसके लिए उन्हें 50 लाख रुपये मिलने वाले थे, लेकिन उन्ह...