मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- कुढ़नी। तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन कोठी पुल पर शनिवार सुबह करीब 11 बजे दो बाइक टकरा गई। इसमें सरैया थाने के सुपना निवासी सेवानिवृत्त फौजी उपेंद्र चौधरी (54) की मौत हो गई। वे किसी काम से मुजफ्फरपुर गए थे। वहां से तुर्की छाजन के रास्ते घर लौट रहे थे। इसी दौरान पुल पर दोनों बाइक टकरा गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुर्की स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से रेफर कर दिया गया। मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शव का मेडिकल में पोस्टमार्टम कराया गया। मेडिकल ओपी में परिजन ने बयान दर्ज कराया है। तुर्की पुलिस ने बताया कि बयान आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...