मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- कुढ़नी, एक संवाददाता। केरमा-तुर्की पथ पर बसौली मलंग स्थान के समीप सोमवार की दोपहर दो बाइक टकरा गई। हादसे में एक बाइक पर सवार तुर्की थाने के चढ़ुआ निवासी सुमनकांत (32) की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार कुढ़नी थाने के केरमा सरमस्ता निवासी मो. शेरू व एक महिला जख्मी हो गई। सूचना पर पहुंची तुर्की पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने शेरू को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक जब्त कर ली है। सुमनकांत की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां रामा किरण का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय मुखिया मनोज राम ने परिजनों को ढांढ...