नई दिल्ली, मई 13 -- रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम की उम्मीदें अब काफी मजबूत हो गई हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की आपास में मुलाकात करने तक को सहमत हो गए हैं। दोनों ही नेता 15 मई को तुर्की में आपस में बातचीत करेंगे। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने भी तुर्की पहुंचने और दोनों ही नेताओं से मुलाकात करने के संकेत दिए हैं। गुरुवार को होने वाली इस बैठक में पुतिन, जेलेंस्की और ट्रंप तीनों ही शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने ही दोनों पर मुलाकत करने का दबाव बनाया था। यूक्रेन ने रूस से मांग की थी कि वह वार्ता से पहले सोमवार से 30 दिवसीय युद्धविराम को बिना शर्त स्वीकार करे। इससे पहले, रविवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के सामने 15 मई को तुर्किये के इस्तांबुल शहर ...