मुजफ्फरपुर, जून 17 -- कुढ़नी। तुर्की थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने अपहरणकर्ता के साथ मंगलवार को बरामद कर लिया। 13 जून को पीड़िता की मां ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उसने आशिफ इकबाल सहित दो को आरोपित किया था। उन्होंने आवेदन में आरोपित पर पूर्व में भी बच्ची का यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। प्रभारी थानाध्यक्ष राधे श्याम सिंह ने बताया कि बरामद हुई बच्ची का बुधवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...