मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तुर्की दुष्कर्म मामले में आरोपित मुकेश कुमार राय के विरुद्ध आरोप तय किए जाने से पहले उसके अधिवक्ता ने विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन से मोहलत मांगी है। इसके लिए सोमवार को उसके अधिवक्ता ने विशेष कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखा। इसमें कहा कि मुकेश की ओर से हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की गई। इसकी सुनवाई 18 नवंबर को होगी। इसके बाद ही आरोप तय किए जाने के बिंदू पर सुनवाई किए जाने की उन्होंने विशेष कोर्ट से प्रार्थना की। विशेष कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए अगली तिथि 19 नवंबर तय की है। उस दिन मुकेश के विरुद्ध आरोप तय किए जाने के बिंदू पर सुनवाई हो सकती है। विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) राजीव रंजन राजू ने बताया कि मुकेश की ओर से दाखिल आरोप मुक्ति की अर्जी विशेष पॉक्सो कोर्ट-तीन ने पहले ही ...