मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तुर्की दुष्कर्म कांड के आरोपित मुकेश कुमार राय के विरुद्ध दाखिल चार्जशीट पर विशेष पॉक्सो कोर्ट-तीन ने बुधवार को संज्ञान लिया है। अब आरोपित को पुलिस पेपर रिसीव कराया जाएगा। इसके बाद उसके विरुद्ध आरोप तय किए जाने की प्रक्रिया होगी। आरोप तय होने के बाद इस मामले में सेशन ट्रायल चलेगा। दो अगस्त को इस मामले की आईओ सह महिला थानाध्यक्ष अदिति कुमारी ने चार्जशीट दाखिल की थी। हालांकि, इसमें पूरक अनुसंधान जारी रखा था। विदित हो कि 16 वर्षीया किशोरी के पिता ने एक जून को तुर्की थाने में एफआईआर कराई थी। आरोप लगाया कि 31 मई की रात गिफ्ट देने के बहाने उसकी बेटी को मुकेश कुमार राय ने कॉल कर बुलाया। फिर उसे गाड़ी से सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया। बाद में गाड़ी से घर पर छोड़ने आया। इस दौरान उसे...