मुजफ्फरपुर, जुलाई 31 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। तुर्की दुष्कर्म कांड के आरोपित मुकेश कुमार राय की डीएनए टेस्ट कराने को लेकर विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में गुरुवार को अर्जी दाखिल की गई है। यह अर्जी पीड़िता के पिता की ओर से उनके अधिवक्ता ने दाखिल की है। विशेष कोर्ट ने इस अर्जी को आईओ को अग्रसारित कर दिया है। अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता व आरोपित के जब्त कपड़ों का एफएसएल जांच कराया। इस जांच में खून व सीमेन मिला है। यह सीमेन आरोपित मुकेश राय का ही है, इसकी पुष्टि के लिए डीएनए जांच आवश्यक है। पुलिस ने यह जांच नहीं कराई है। इससे आरोपित को लाभ मिल सकता है। विदित हो कि पीड़िता 16 वर्षीया किशोरी के पिता ने एक जून को तुर्की थाना में केस दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि 31 मई की रात टेडीवियर देने के बहाने उसकी बेटी को मुकेश कुमार राय मो...