मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तुर्की दुष्कर्म कांड में विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में सोमवार को पीड़िता के पिता की गवाही पूरी हो गई। बुधवार को उसकी गवाही शुरू हुई थी, लेकिन बचाव पक्ष की ओर से प्रतिपरीक्षण नहीं कराया जा सका था। सोमवार को आरोपित के अधिवक्ता ने पीड़िता के पिता का प्रतिपरीक्षण किया। गवाही के समय आरोपित मुकेश राय को जेल से कोर्ट लाया गया था। विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) राजीव रंजन राजू ने बताया कि इस मामले की सुनवाई हर दिन होगी। मंगलवार को पीड़िता की मां तथा उसका इलाज करने वाले डॉक्टर को गवाही के लिए नोटिस भेजा गया है। उन्होंने बताया हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति चंद्रशेखर झा की एकल पीठ ने इस मामले के आरोपित मुकेश राय की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। पीठ ने मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा के अनुसार तय समय...