मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तुर्की दुष्कर्म कांड में विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में मंगलवार को पीड़िता की चिकित्सीय जांच व इलाज करने वाली सदर अस्पताल के महिला डॉक्टर प्रेरणा सिंह की गवाही हुई। विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो राजीव रंजन राजू ने कोर्ट के समक्ष उनका मुख्य परीक्षण कराया। बचाव पक्ष की ओर से उनका प्रतिपरीक्षण नहीं कराया जा सका। विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो राजीव रंजन राजू ने बताया कि डॉक्टर ने अपने मुख्य परीक्षण में पीड़िता के साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट की पुष्टि की है। गवाही के समय आरोपित मुकेश राय को जेल से कोर्ट लाया गया था। बुधवार को भी इस मामले में गवाह पेश किए जाएंगे। मालूम हो कि तुर्की थाना क्षेत्र के एक गांव में 31 मई की रात गिफ्ट देने के बहाने एक किशोरी को मुकेश ने घर से बुलाया। उसे अपनी कार से सुन...