मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तुर्की दुष्कर्म कांड में दाखिल चार्जशीट को संज्ञान लेने के विरुद्ध हाईकोर्ट में आरोपित मुकेश कुमार राय की ओर से पुनरीक्षण याचिका दाखिल की जाएगी। उसके अधिवक्ता ने शुक्रवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन को इसकी जानकारी दी है। इसके लिए मोहलत मांगी है। हालांकि इस संबंध में उन्होंने लिखित अर्जी दाखिल नहीं की है। दो अगस्त को इस मामले की आईओ व महिला थानाध्यक्ष अदिति कुमारी ने चार्जशीट दाखिल किया था। हालांकि इसमें पूरक अनुसंधान जारी रखा था। विशेष कोर्ट ने इस चार्जशीट को संज्ञान लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...