मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। तुर्की दुष्कर्म कांड के आरोपित मुकेश कुमार राय की ओर से विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में शुक्रवार को आरोप मुक्ति की अर्जी दाखिल की गई है। विशेष कोर्ट ने इसे सुनवाई पर रखा है। इसके लिए सात अक्टूबर की तिथि तय की गई है। इस मामले में शुक्रवार को मुकेश के विरुद्ध आरोप तय किए जाने की बिंदू पर सुनवाई होनी थी। उसकी ओर से आरोप मुक्ति की अर्जी दाखिल किए जाने के कारण आरोप तय किए जाने की बिंदू पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब आरोप मुक्ति की अर्जी की सुनवाई के बाद इस पर विशेष कोर्ट के आदेश के आलोक में ही आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू होगी। किशोरी के पिता ने एक जून को महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि 31 मई की रात उसकी 16 वर्षीय पुत्री को गिफ्ट देने के बहाने मुकेश ने बुलाया। उसे गाड़ी से ले गया। ब...